Posts

Showing posts from February, 2020

दिल्ली में नफ़रत की हार, शिक्षा स्वास्थ्य और शाहीन बाग की जीत हुई हैं

Image
ऐपवा नेता कविता कृष्ण कृष्णन ने किया घंटाघर और उजरियांव की औरतों का समर्थन। UP पुलिस को लगाई फटकार भाकपा माले के केन्द्रीय कमेटी के साथ मनीष शर्मा, रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, और सदफ जफर आदि पर फर्जी मुकदमे वापस लो। आज 11/02/2020 को ऐपवा राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन ने लखनऊ में घंटाघर पर चल रहे NRC NPR CAA विरोध में आकर अपना समर्थन दिया। कविता कृष्णन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में नफरत की हार, शिक्षा, स्वास्थ्य और शाहीन बाग की जीत हुई है और UP के मुख्यमंत्री का दिल्ली में "गोली मारो" वाला प्रचार फेल हुआ है। यहां UP में लोग कह रहे हैं - यहां स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्चा क्यों नहीं, UP में नफरत से तो पेट भर नहीं रहा। AAP की सरकार से मांग है कि वह तुरंत NPR पर रोक लगाने वाला प्रावधान लाएं और केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं कि वह CAA NPR NRC वापस लें, और शाहीन बाग की और पूरे देश की आंदोलनकारी महिलाओं से बात करें। NPR NRC CAA से मुस्लिम ही नहीं, गैर मुस्लिम लोगों को भी खतरा है. NPR के तहत सरकारी बाबू या तहसीलदार किसी को भी संदिग