DU की अध्यापिका के साथ छेड़-छाड़ और यौन उत्पीडन
Press Release, New Delhi, March 19 DU की अध्यापिका के साथ छेड़-छाड़ और यौन उत्पीडन, दिल्ली पुलिस का दोषियों के प्रति नरम रवैया दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यापिका के साथ होली से दो दिन पहले Model Town में छेड़-छाड़ और यौन उत्पीडन की घटना हुई है. करीब 12 लड़कों ने इस महिला के साथ अभद्र गालियाँ दी, और 'तेरे साथ आज यहीं हैप्पी होली करेंगे' कहकर यौन हिंसा की धमकी भी दी. महिला के प्रतिरोध करने पर उनपर हाथ भी उठाया. दिल्ली पुलिस द्वारा दोषियों के प्रति नरम रवैय्या रहा और मामले को रफा दफा कराने की पूरी कोशिश की और महिला को हतोत्साहित किया. घटना स्थल पर पुलिस की गाडी 25 मिनट के बाद पहुंची. शीला दीक्षित का कहना था की दिल्ली के नागरिक महिला उत्पीडन के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाते. पर इस घटना में जब दिल्ली पुलिस देर सवेर मौके पर पहुंची तब पुलिस ने सबसे पहले महिला की मदद में पहुंचे मित्रों को ही गिरफ्तार करने की कोशिश की. वजह पूछे जाने पर उन्होंने महिला से कहा की 'आपने उन लड़कों पर हाथ क्यों उठाया?' PCR van तो 3 बार फ़ोन करने के बाद भी 25 मिनट बाद पहुंची, अगर उस