दलित नेत्री जीरा भारती के लिए मिर्जापुर में आम हड़ताल


Image may contain: 5 people, people standing and outdoorदलित नेत्री जीरा भारती के लिए मजदूरों ने मिर्जापुर में 30 जुलाई को आम हड़ताल किया. दबंग सामन्तों द्वारा सरे राह जीरा भारती के ऊपर यौन हमला करने वाले दबंग जमींदार की गिरफ्तारी और भाजपा विधायक रमा शंकर पटेल के संरक्षण में जीरा भारती के ऊपर उल्टे आपराधिक मुक़दमे वापस लेने की गारंटी के लिए ऐपवा, खेत मजदूर सभा और भाकपा माले के बैनर तले मिर्जापुर के मेहनतकश मजदूरों ने एक दिन की मजदूरी छोड़कर जीरा भारती के गांव में की प्रतिरोध सभा। 




प्रतिरोध सभा को ऐपवा की राज्य अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी, सचिव कुसुम वर्मा , ऐपवा वाराणसी से सुतपा गुप्ता , माले   यूपी सचिव सुधाकर यादव, के अतिरिक्त तमाम मेहनतकश मजदूरों ने सम्बोधित किया। संचालन आइसा के राज्य सचिव सुनील मौर्या ने किया।

प्रतिरोध सभा से पहले दुर्गम पहाड़ियों में स्थित जीरा भारती के गांव रिक्शा खुर्द तक मजदूरों ने दीप बाजार से एक मार्च भी निकाला जुलूस में मिर्जापुर के सीओ के साथ पुलिस का काफिला भी डरता-डरता सा चलता रहा। कार्यक्रम के अंत में 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम सविता यादव को दिया गया।

Comments

  1. Thanks, sir/madam, it is the really nice article. This article gives useful content which I can use in my work. Also read the below.
    Vidmate app install

    ReplyDelete
  2. Excellent blog! I never see the content like this. Thanks for sharing this content. You can also check the how to download and install SHAREit for windows from the below link.
    shareit for mac

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts